Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, खबर सुनकर फैंस को लगेगा बड़ा झटका

Rishabh Pant Health Update: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को

  •  
  • Publish Date - February 27, 2023 / 07:28 PM IST,
    Updated On - February 27, 2023 / 07:28 PM IST

नई दिल्ली : Rishabh Pant Health Update: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से चोटिल हुए थे। वह इस चोट के चलते IPL 2023 से भी बाहर हो चुके हैं, ऐसे में फैंस के मन में एक ही सवाल के है कि वह कब मैदान पर वापसी करेंगे। ऋषभ पंत की वापसी पर भारत के एक पूर्व कप्तान ने बड़ा बयान दिया है।

यह भी पढ़ें : इस साल बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहीं ये फिल्में, यहां देखें रिलीज डेट के साथ पूरी जानकारी 

पंत की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट

Rishabh Pant Health Update: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली के लिए सबसे कठिन चुनौतियों में से एक ऋषभ पंत की जगह भरना है जो हाल ही में एक भयानक दुर्घटना में चोटिल होने और फिर सर्जरी के बाद उपलब्ध नहीं हैं। सौरव गांगुली ने कहा, ‘मैंने उनसे कई बार बात की। जाहिर तौर पर वह चोटों और सर्जरी के बाद कठिन दौर से गुजर रहे हैं और मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं. एक साल में या कुछ वर्षों में हो सकता है कि वह भारत के लिए दोबारा खेले।’

बाकी है पंत के विकल्प की घोषणा

Rishabh Pant Health Update: क्या वह पंत को IPL के दौरान कुछ समय टीम के साथ देखना पसंद करेंगे जिससे उनके उबरने में भी मदद मिल सके। गांगुली ने कहा, ‘पता नहीं, हम देखेंगे।’ दिल्ली की टीम ने अब तक पंत के विकल्प की घोषणा नहीं की है और गांगुली अभी तक फैसला नहीं कर पाए हैं कि युवा अभिषेक पोरेल और अनुभवी शेल्डन जैकसन के बीच बेहतर कौन है। डेविड वॉर्नर को टीम की कमान सौंपे जाने की संभावना है जबकि अक्षर पटेल इस सत्र में उप कप्तान होंगे।

यह भी पढ़ें : International Women’s Day Special : आजाद देश की पहली ​महिला सीएम सुचेता कृपलानी, कैसा रहा इनका राजनीतिक जीवन…जानें यहां 

दिल्ली कैपिटल्स की तैयारियां शुरू

Rishabh Pant Health Update: गांगुली के मार्गदर्शन में कोलकाता में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ जिसमें पृथ्वी साव, इशांत शर्मा, चेतन सकारिया, मनीष पांडे के अलावा अन्य घरेलू खिलाड़ियों ने भाग लिया। सौरव गांगुली ने कहा, ‘आईपीएल अभी एक महीने दूर है और सत्र अभी शुरू हुआ है। जितना क्रिकेट वे खेलते हैं उसे देखते हुए सभी खिलाड़ियों को एक साथ लाना मुश्किल है। चार या पांच खिलाड़ी ईरानी ट्रॉफी खेल रहे हैं। सरफराज की अंगुली में चोट लगी है। उनकी अंगुली में फ्रेक्चर नहीं है। उसे आईपीएल के लिए ठीक हो जाना चाहिए।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें