नई दिल्ली : Big statement of Ravi Shastri : भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारत दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के पहले एक अजीबो-गरीब मांग की है। उनकी इस मांग की चारों तरफ चर्चा हो रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि आईपीएल साल में 2 बार होने चाहिए। रवि शास्त्री ने सुझाव देते हुए कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट में होने वाली द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय सीरीज को विश्व कप तक ही सीमित रखा जाना चाहिए।
यह भी पढ़े : किडनी रैकेट का पर्दाफाश, डॉक्टर के साथ मिलकर गरीबों को बनाता था निशाना, 10 लोग गिरफ्तार
Big statement of Ravi Shastri : रवि शास्त्री ने कहा कि टी20 में काफी द्विपक्षीय क्रिकेट हो रहा है। जब मैं भारतीय टीम का कोच था तब भी मैंने यह बात कही थी। आईपीएल के अगले पांच साल के मीडिया और ब्रॉडकास्ट राइट्स जून में बिकेंगे, ऐसे में रवि शास्त्री ने आईपीएल के भविष्य पर कहा, ‘यह भविष्य है। 140 मैचों को 70-70 में बांट दिया जाये और यहां आपको आईपीएल के दो सीजन देखने को मिल सकते हैं।’
यह भी पढ़े : गृह मंत्री अमित शाह ने देखी अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’, कही ये बात…
Big statement of Ravi Shastri : शास्त्री ने कहा, आप सोच सकते है कि यह अधिक हो जाएग, लेकिन भारत में कुछ भी ओवरडोज ज्यादा नहीं है। मैं बायो-बबल के बाहर लोगों को देख चुका हूं, कोरोना से बाहर आने के बाद पिछले कुछ महीनों में लोगों ने किस तरह इसकी समीक्षा की है और वे इसके हर पल का लुत्फ उठा रहे हैं। इसके खत्म होने पर उन्हें निराशा भी हो रही है। उन्होंने कहा, टी20 क्रिकेट फुटबॉल की तरह होना चाहिए जहां आप सिर्फ विश्व कप खेलते हैं। द्विपक्षीय टूर्नामेंट को कोई याद नहीं रखता।
गोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
7 hours agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
8 hours ago