Big allegation on Ravindra Jadeja in India-Australia Test match : नागपुर। ऑस्ट्रेलिया और भारत का नगपुर स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम के ओलराउंडर रविंद्र जडेजा की काफी समय बाद टीम में एंट्री हुई है। लेकिन टीम में आते ही रविंद्र जडेजा पर आरोप भी लग चुका है। पहली ईनिंग में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ढेर कर दिया। रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए, वहीं अश्विन ने 3 विकेट निकाले। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।
read more : 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ के रूप में मनाए, केंद्रीय मंत्री ने जनता से की अपील
Big allegation on Ravindra Jadeja in India-Australia Test match : पहले दिन के खेल को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो रवींद्र जडेजा से संबंधित है। इस वीडियो में दिख रहा है कि जडेजा एक मौके पर गेंद फेंकने से पहले साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के पास जाते हैं और उनसे कुछ लेकर अपनी उंगलियों में लगा लेते हैं।
Big allegation on Ravindra Jadeja in India-Australia Test match : इस वीडियो के सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और विदेशी क्रिकेटर टेंपरिंग का मुद्दा उठाने लग गए हैं। पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर कहा- वह अपनी घूमती हुई उंगली में क्या लगा रहा है ? ऐसा कभी नहीं देखा।
हालाकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि जडेजा ने अपनी उंगलियों में क्या लगाया था। लेकिन फुटेज देखने से पता चलता है कि जडेजा ने अपनी उंगलियों को राहत देने के लिए शायद कोई मरहम लगया था। वैसे माइकल वॉन और टिम पेन के कमेंट से पता चलता है कि विदेशी खिलाड़ियों एवं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को जडेजा की कामयाबी रास नहीं आ रही है और उन्होंने भारतीय क्रिकेटर पर एक तरह से बॉल-टेम्परिंग का आरोप मढ़ने की कोशिश की है।
What do you think of this @tdpaine36 Looks like one player giving grippo to the bowler and him rubbing it all over his spinning finger to me. Thoughts? pic.twitter.com/XjcNedJ3Sc
— Darren Lock (@Dags_L) February 9, 2023