रियाद, पांच दिसंबर (भाषा) गगनजीत भुल्लर बृहस्पतिवार को यहां सऊदी इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में कट हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय रहे जबकि अनिर्बान लाहिड़ी और शुभंकर शर्मा प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
भुल्लर ने दूसरे दौर में चार अंडर 67 के स्कोर से रियाद गोल्फ क्लब पर दो दौर के बाद कुल चार अंडर का स्कोर बनाया।
लाहिड़ी (73-67) हालांकि एक शॉट से कट से चूक गए जबकि शुभंकर (71-71) कट से तीन शॉट पीछे रहे।
भाषा सुधीर
सुधीर