भुल्लर ने दो शॉट की बढ़त बनाई, एशियाई टूर पर रिकॉर्ड 12वीं जीत के करीब

भुल्लर ने दो शॉट की बढ़त बनाई, एशियाई टूर पर रिकॉर्ड 12वीं जीत के करीब

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 08:55 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 08:55 PM IST

बैंकॉक (थाईलैंड), 19 अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने शनिवार को यहां ब्लैक माउंटेन चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में बिना बोगी किये 66 का कार्ड खेला जिससे वह अपने 12वें एशियाई टूर खिताब के लिए अच्छी स्थिति में बने हुए हैं।

भुल्लर ने पिछले दो दौर में 65 और 66 के कार्ड खेले थे। उनका कुल स्कोर 19 अंडर है जिससे वह अमेरिका के जॉन कैटलिन (65) से दो शॉट की बढ़त बनाये हैं।

भुल्लर ने अभी तक तीन दौर में 21 बर्डी लगाई हैं और दो बोगी की हैं।

अन्य भारतीयों में खालिन जोशी (73) नौ अंडर से संयुक्त 39वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि करणदीप कोचर (73) संयुक्त 65वें स्थान पर बने हुए हैं।

भाषा नमिता पंत

पंत