नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) स्थानीय दावेदार भाव्या त्रिपाठी ने शानदार अंदाज में अपना महिला ट्रैप खिताब बरकरार रखा जबकि उत्तर प्रदेश के शार्दुल विहान ने बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुष स्पर्धा जीत ली।
भाव्या ने उत्तर प्रदेश की सबीरा हारिस के खिलाफ 18 शॉट के शूट-ऑफ में 9-8 से जीत दर्ज की। दोनों निशानेबाज 50 शॉट के फाइनल में 41 हिट लगाकर बराबरी पर थीं।
शार्दुल ने डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हुए फाइनल में 45 अंक बनाकर हरियाणा के लक्ष्य श्योराण को पछाड़कर अपना पहला पुरुष ट्रैप राष्ट्रीय खिताब जीता। क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने वाले श्योराण उनसे तीन अंक पीछे रहे।
ओलंपियन पृथ्वीराज टोंडाइमन ने 34 अंक से कांस्य पदक जीता।
शार्दुल ने एशियाई खेलों के दो रजत पदक विजेताओं के बीच आत्मविश्वास से निशाना लगाकर व्यक्तिगत ट्रैप और डबल-ट्रैप राष्ट्रीय खिताबों पर कब्जा कर लिया। उन्होंने पिछले साल जूनियर पुरुष ट्रैप तथा आठ साल पहले 14 साल की उम्र में पुरुष और जूनियर पुरुष डबल ट्रैप खिताब जीते थे।
लक्ष्य अपने खिताब का बचाव करने से चूक गए लेकिन दिल्ली की भाव्या अपने खिताब का बचाव करने में कामयाब रहीं।
इससे सबीरा को दूसरे व्यक्तिगत रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वह दिन की अंतिम स्पर्धा जूनियर महिला ट्रैप में मध्य प्रदेश की श्रेष्ठा सिसोदिया से हार गईं।
श्रेष्ठा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला ट्रैप में भी कांस्य पदक जीता। जूनियर फाइनल में उन्होंने 44 और सबीरा ने 41 अंक बनाये। हरियाणा की आशिमा अहलावत ने कांस्य पदक जीता।
राजस्थान के विनय प्रताप सिंह चद्रावत जूनियर पुरुष ट्रैप के नए चैंपियन बने। उन्होंने फाइनल में नये राष्ट्रीय विजेता और मौजूदा चैंपियन शार्दुल को 43-41 से हराया।
उत्तर प्रदेश के जुहैर खान ने कांस्य पदक जीता।
शार्दुल ने एक स्वर्ण, एक रजत और दो टीम कांस्य पदक जीते जबकि भाव्या ने दो स्वर्ण (जूनियर महिला टीम शामिल) और एक टीम कांस्य पदक जीता।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर