नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के उनके जोड़ीदार अलबानो ओलिवेटी ने बृहस्पतिवार को पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए जूलियन कैश और लॉयड ग्लासपूल की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराकर उलटफेर करते हुए ऑकलैंड में एटीपी250 प्रतियोगिता एएसबी क्लासिक के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
भांबरी और ओलिवेटी की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ब्रिटेन की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को एक घंटे 21 मिनट में 3-6 6-4 12-10 से शिकस्त दी।
अब उनका सामना क्रिस्टियन हैरिसन और राजीव राम की गैर वरीयता प्राप्त अमेरिकी जोड़ी से होगा जिन्होंने फ्रांस के सादियो डोम्बिया और फैबियन रेबोउल की चौथी वरीय जोड़ी को दूसरे क्वार्टरफाइनल में 7-5 6-7(4) 10-5 से पराजित किया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द