इंटर काशी से हारकर बेंगलुरू एफसी कलिंगा सुपर कप से बाहर

इंटर काशी से हारकर बेंगलुरू एफसी कलिंगा सुपर कप से बाहर

इंटर काशी से हारकर बेंगलुरू एफसी कलिंगा सुपर कप से बाहर
Modified Date: April 23, 2025 / 11:35 pm IST
Published Date: April 23, 2025 11:35 pm IST

भुवनेश्वर, 23 अप्रैल (भाषा) इंटर काशी ने बेंगलुरू एफसी को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और क्वार्टर फाइनल में जगह भी बना ली ।

निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1 . 1 से बराबर थी । रियान विलियम्स ने बेंगलुरू एफसी के लिये 61वें मिनट में गोल दागा लेकिन इंटर काशी के लिये मतीजा बाबोविच ने 87वें मिनट में बराबरी का गोल किया ।

पेनल्टी शूट आउट में इंटर काशी ने 5 . 3 से जीत दर्ज की ।

 ⁠

इंटर काशी के लिये डेविड मुनोज, बिजोय, निकोला स्टोजानोविच, अरित्रा दास और बाबोविच ने गोल किया । वहीं बेंगलुरू के लिये रियान विलियम्स, सुनील छेत्री और जॉर्ज परेरा डियाज ने गोल दागे ।

एक अन्य मैच में मुंबई सिटी एफसी ने चेन्नयिन एफसी को 4 . 0 से हराया ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में