जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराकर जीत की राह पर लौटी बेंगलुरु एफसी
जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराकर जीत की राह पर लौटी बेंगलुरु एफसी
बेंगलुरु, 16 दिसंबर (भाषा) बेंगलुरु एफसी ने नये मुख्य कोच जेरार्ड जरागोजा की देखरेख में सकारात्मक शुरुआत करते हुए शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराया।
जमशेदपुर एफसी के गोलकीपर टीपी रेहनीश ने कुछ शानदार बचाव किये नहीं तो बेंगलुरु की जीत का अंतर और अधिक होता। रेहनीश ने मैच 37वें मिनट में दिग्गज सुनील छेत्री की फ्री-किक पर डाइव लगाकर शानदार बचाव किया।
मैच के 44वें मिनट में गेंद जमशेदपुर एफसी के डिफेंडर एलसिनोह की हाथ से टकरा गयी और बेंगलुरु को 12 कदम की दूरी से स्पॉट किक मिला। अनुभवी जावी हर्नानडेज ने इसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।
बेंगलुरु की टीम ने सात मैचों के बाद जीत का स्वाद चखा। टीम लीग में 11 मैचों में दो जीत से 10 अंक के साथ तालिका में नौवें पायदान पर है।
जमशेदपुर 10 मैचों में एक जीत के साथ 10वें स्थान पर है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



