राजस्थान को 2-0 से हराकर बंगाल संतोष ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में

राजस्थान को 2-0 से हराकर बंगाल संतोष ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 07:01 PM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 07:01 PM IST

हैदराबाद, 18 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल ने बुधवार को यहां ग्रुप ए में राजस्थान को 2-0 से हराकर संतोष ट्रॉफी के लिए 78वीं सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

बंगाल के लिए रबिलाल मंडी (45वें मिनट) और नारो हरि श्रेष्ठ (56वें मिनट) ने गोल दागे।

ग्रुप के एक अन्य मैच में जम्मू-कश्मीर और मणिपुर का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा।

तीन मैच के बाद 32 बार के चैंपियन बंगाल के नौ अंक है। मणिपुर के इतने ही मैच में सात अंक हैं जबकि जम्मू-कश्मीर ने अपना पहला अंक हासिल किया।

भाषा सुधीर पंत

पंत