महाराष्ट्र ओपन में चौथे दौर के बाद बेलुरकर ने एकल बढ़त हासिल की

महाराष्ट्र ओपन में चौथे दौर के बाद बेलुरकर ने एकल बढ़त हासिल की

महाराष्ट्र ओपन में चौथे दौर के बाद बेलुरकर ने एकल बढ़त हासिल की
Modified Date: April 22, 2025 / 09:40 pm IST
Published Date: April 22, 2025 9:40 pm IST

पुणे, 22 अप्रैल (भाषा) गोवा के नितिन बेलुरकर ने महाराष्ट्र के आकाश दलवी को हराकर मंगलवार को तीसरे महाराष्ट्र अंतरराष्ट्रीय ओपन ग्रैंड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में चौथे दौर के अंत में एकल बढ़त हासिल की।

बेलुरकर ने दलवी को 40 चाल में हराया।

वेंकटेश एमआर, संदीपन चंदा, आयुष शर्मा, मोहम्मद शेख, तोरणिक सैनिकिड्जे, दीपन चक्रवर्ती 3.5 अंकों से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है।

 ⁠

प्रतियोगिता के बी श्रेणी (ईएलओ रेटिंग 2200 से नीचे) स्पर्धा में, महाराष्ट्र के अद्विक अग्रवाल ने छठे राउंड के अंत में छह अंकों के साथ एकल बढ़त हासिल की।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में