स्पष्ट और शांतचित्त रहने से मिली सफलता : जसप्रीत बुमराह

स्पष्ट और शांतचित्त रहने से मिली सफलता : जसप्रीत बुमराह

  •  
  • Publish Date - June 30, 2024 / 12:25 AM IST,
    Updated On - June 30, 2024 / 12:25 AM IST

ब्रिजटाउन, 29 जून ( भाषा ) टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिये भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया ।

बुमराह ने आठ मैचों में 15 विकेट लिये लेकिन उनका योगदान इन आंकड़ों से कहीं अधिक था जिसकी बदौलत भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता ।

बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में रीजा हेंडरिक्स और मार्को जेनसन के विकेट लिये ।

उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा ,‘‘ मैने शांतचित्त होकर खेलने की कोशिश की । हम इसी के लिये खेलते हैं और मैं सातवें आसमान पर हूं । मेरा बेटा यहां है, परिवार यहां है । हमने जीत के लिये बहूत मेहनत की है । इससे बढकर कुछ नहीं । हम इस स्तर पर खेलने के लिये ही खेलते हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ बड़े मैच में आप और बेहतर करते हैं । मैं पूरे टूर्नामेंट में काफी स्पष्ट और शांतचित्त रहा । अब जीत के बाद जज्बात हावी हो सकते हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं आम तौर पर जज्बात जाहिर नहीं करता लेकिन अब काम पूरा हो गया है । आज मेरे पास शब्द नहीं है । मैं मैच के बाद रोता नहीं लेकिन आज भावनायें हावी हो रही है ।’’

भाषा मोना

मोना