नई दिल्ली : IND vs BAN T20 Series : 6 अक्टूबर से शुरू हो रही भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि शिवम दुबे को भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है। शिवम दुबे की जगह 21 वर्षीय बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। भारत-बांग्लादेश सीरीज 6-12 अक्टूबर तक चलेगी। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे को कमर की चोट के चलते सीरीज से बाहर बैठना पड़ेगा।
IND vs BAN T20 Series : बता दें कि, दुबे पिछले कई महीनों से भारत की टी20 टीम का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं। वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे थे। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पूर्व अभ्यास सत्र के दौरान चोट आई है। उनके चोटिल होने से भारत के पास एक गेंदबाजी विकल्प कम हो गया है और इसके अलावा शिवम भारत के मिडिल ऑर्डर को भी मजबूती देने का काम कर रहे थे। मगर उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के पास हार्दिक पांड्या और नितीश कुमार रेड्डी के रूप में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मौजूद हैं।
IND vs BAN T20 Series : दूसरी ओर तिलक वर्मा की बात करें तो उन्होंने IPL 2024 में अच्छा प्रदर्शन करके कुल 416 रन बनाए थे। वहीं डोमेस्टिक सीजन में भी उनके बैट ने खूब सारे रनों की बरसात की थी। वो अब मैच के दिन यानी रविवार सुबह ग्वालियर में टीम इंडिया को जॉइन करेंगे। तिलक वर्मा अब तक भारत के लिए 16 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिनमें वो 336 रन बना चुके हैं। उनके नाम 2 अर्धशतक भी हैं। तिलक अब तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलकर सबको काफी प्रभावित कर चुके हैं और अब उनके पास इंटरनेशनल लेवल पर अपनी छाप छोड़ने का सुनहरा अवसर होगा।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा।
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी पर छाए संकट के काले…
5 hours agoपटना पाइरेट्स और गुजरात जायंट्स का मैच टाई रहा
18 hours agoचेन्नईयिन एफसी पर जीत से मुंबई सिटी एफसी तालिका में…
19 hours ago