बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन के लिए ईसीबी से टेस्ट श्रृंखला एक सप्ताह पहले शुरू करने का निवेदन किया

बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन के लिए ईसीबी से टेस्ट श्रृंखला एक सप्ताह पहले शुरू करने का निवेदन किया

बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन के लिए ईसीबी से टेस्ट श्रृंखला एक सप्ताह पहले शुरू करने का निवेदन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: May 20, 2021 5:21 pm IST

लंदन, 20 मई (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से अनुरोध किया है कि वह पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला को वर्तमान चार अगस्त से एक सप्ताह पहले शुरू कर दे ताकि उन्हें अब स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए 31 मैचों को पूरा करने के लिए समय मिल सके।

बीसीसीआई से हालांकि किसी ने भी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है जिसके बारे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और प्रसिद्ध क्रिकेट लेखक माइकल एथरटन ने ‘द टाइम्स’ में बताया है।

रिपोर्ट के मुताबिक स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग को पूरा करने के लिए बीसीसीआई ने ईसीबी से टेस्ट श्रृंखला के आखिरी मैच को एक सप्ताह पहले कराने की संभावना के बारे में पूछा है। ’’

 ⁠

इसमें कहा गया है, ‘‘ संबंधित बोर्डों के बीच अनौपचारिक चर्चा हुई है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट क्रार्यक्रम काफी प्रभावित हुआ है।’’

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पूरा होने के बाद छह सप्ताह के संभावित अंतराल को देख रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला साउथेम्प्टन में 18-22 जून तक खेला जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच नॉटिंघम ( चार से आठ अगस्त) में खेला जाएगा। उसके बाद लॉर्ड्स (12-16 अगस्त), लीड्स (25-29 अगस्त), ओवल (दो से छह सितंबर) और मैनचेस्टर (10-14 सितंबर) में होगा।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में