IPL पर VIVO की स्पॉन्सरशिप हटाने को लेकर BCCI ने दिया ये बड़ा बयान, कहा- बोर्ड करेगा पालन

IPL पर VIVO की स्पॉन्सरशिप हटाने को लेकर BCCI ने दिया ये बड़ा बयान, कहा- बोर्ड करेगा पालन

  •  
  • Publish Date - June 18, 2020 / 03:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नई दिल्ली। भारत और चीन में बढ़ते तनाव का असर आईपीएल भी पड़ सकता है। दरअसल सीमा पर जवानों की शहादत के बाद चीनी समानों का बहिष्कार करने का सिलसिला चल पड़ा है। इसी के मद्देनजर अब बीसीसीआई भी वीवो को टाइटल स्पॉन्सर से हटा सकती है।

Read More News: थप्पड़ कांड में गिरफ्तार हुई भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट, 20 हजार के मुचलके पर मिली जमानत

बता दें कि देश में चाइनीज प्रोडक्ट्स का कड़ा विरोध हो रहा है। बीसीसीआई ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर सरकार भारत में चीनी फोन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लेती है, तो बोर्ड इसका पालन करेगा और वीवो को टाइटल स्पॉन्सर से हटा दिया जाएगा।

Read More News: छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा में कटौती, गृह विभाग ने की कार्रवाई, सुरक्षा घटाने पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा

वीवो चीनी फोन निर्माता निर्माता कंपनी है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने 2018 में 2199 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर 5 साल के लिए आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर कॉन्ट्रैक्ट कर हासिल किया था। वहीं अब सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने पर बीसीसीआई ने अपनी भी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

Read More News: कथावाचक पंडित का अपहरण, मंदिर में कथा पढ़ने के नाम पर ले गए अज्ञात कार सवार, परिजनों से मांगी 30 लाख की फिरौती