नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) बीसीसीआई ने बृहस्पतिवार को भारत के पूर्व हरफनमौला सैयद आबिद अली के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान हमेशा याद रखा जायेगा ।
अली का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया । वह 83 वर्ष के थे ।
वह हैदराबाद के क्रिकेटरों के स्वर्णिम युग का हिस्सा थे जिसमें मंसूर अली खान पटौदी, एम एल जयसिम्हा और अब्बास अली बेग शामिल थे । उनका अमेरिका में निधन हुआ ।
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने एक बयान में कहा ,‘‘ श्री सैयद आबिद अली असल मायने में हरफनमौला थे । सत्तर के दशक में भारत की ऐतिहासिक जीत में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा । उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संकट की इस घड़ी में मेरी संवेदनायें ।’’
उन्होंने भारत के लिये 29 टेस्ट और पांच वनडे खेले थे ।
भाषा मोना
मोना