कोलकाताः BCCI bans fast bowler Harshit Rana कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट से मिली जीत में आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक मैच का निलंबन और मैच फीस का सौ फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
Read More : Neha Malik Hot Photos: नेहा मलिक ने रेड कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहन कराया हुस्न का दीदार
BCCI bans fast bowler Harshit Rana पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के आउट होने पर हवा में चुंबन देने पर राणा को मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा था । दिल्ली के खिलाफ अभिषेक पोरेल का विकेट गिरने पर उन्होंने लगभग यही हरकत दोहराई । उन्होंने पोरेल की तरफ हाथ का इशारा करके पवेलियन लौटने का संकेत दिया और फ्लाइंग किस का इशारा करते करते रूक गए।
आईपीएल ने एक बयान में कहा,‘‘ राणा ने आईपीएल आचार संहिता की धारा 2 . 5 के तहत लेवल एक का अपराध किया है और उन्होंने अपनी सजा स्वीकार कर ली है ।लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है ।’ अब वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ केकेआर का अगला मैच नहीं खेल सकेंगे ।
Ind vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
9 hours agoसैमसन और तिलक के नाबाद शतक, भारत ने बनाये एक…
9 hours ago