Team India Home Season Schedule

BCCI ने किया घरेलू सत्र 2023-24 के शेड्यूल का ऐलान, इन स्टेडियमों में होंगे मैच, यहां देखें पूरी जानकारी

Team India Home Season Schedule : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को घरेलू सत्र के कार्यक्रम की घोषणा की।

Edited By :  
Modified Date: July 25, 2023 / 09:15 PM IST
,
Published Date: July 25, 2023 8:48 pm IST

Team India Home Season Schedule : नई दिल्ली। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला से विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का मौका मिलेगा। इसके अलावा टीम 2023-24 घरेलू सत्र में आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट भी खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला एकदिवसीय मोहाली में 22 सितंबर को खेला जाएगा जबकि इंदौर और राजकोट बाकी बचे दो मैच की मेजबानी क्रमश: 24 और 27 सितंबर को करेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को घरेलू सत्र के कार्यक्रम की घोषणा की।

read more :MP News : अचानक गृहमंत्री के निवास पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, बंद कमरे में 20 मिनट तक चली बातचीत 

Team India Home Season Schedule : BCCI  सचिव जय शाह ने संकेत दिए थे कि विश्व कप मुकाबलों की मेजबानी की दौड़ में पिछड़ने वाले मोहाली, नागपुर, राजकोट, इंदौर, तिरूवनंतपुरम जैसे स्थलों को घरेलू सत्र के दौरान इसकी भरपाई की जाएगी और उन्हें कम से कम दो मैच की मेजबानी मिलेगी। BCCI इस हफ्ते मीडिया अधिकार निविदा की घोषणा कर सकता है और ऐसे में कार्यक्रम की घोषणा करना जरूरी था। अक्टूबर-नवंबर में स्वदेश में होने वाले विश्व कप के बाद भारत घरेलू सत्र में एकदिवसीय मैच नहीं खेलेगा।

 

भारत को अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप में हिस्सा लेना है और इसे देखते हुए हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम घरेलू सत्र में आठ टी20 मैच खेलेगी। टीम इंडिया एकदिवसीय विश्व कप के एक हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच और फिर जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगी। अफगानिस्तान ने 2018 में भारत में टेस्ट मैच खेला था लेकिन उसकी सीमित ओवरों की टीम भारत में पहली बार श्रृंखला खेलेगी।

read more :छात्राओं से छेड़छाड़ करता था टीचर, ABVP कार्यकर्ताओं ने स्कूल में किया जमकर हंगामा

विशखापत्तनम (23 नवंबर), तिरूवनंतपुरम (26 नवंबर), गुवाहाटी (28 नवंबर), नागपुर (एक दिसंबर) और हैदराबाद (तीन दिसंबर) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबलों की मेजबानी करेंगे जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच मोहाली (11 जनवरी), इंदौर (14 जनवरी) और बेंगलुरू (17 जनवरी) में होंगे। घरेलू सत्र के दौरान बड़ी श्रृंखला भारत और इंग्लैंड के बीच एंथोनी डि मेलो ट्रॉफी होगी। हैदराबाद (25 से 29 जनवरी), विशाखापत्तनम (दो से छह फरवरी), राजकोट (15-19 फरवरी), रांची (23-27 फरवरी) और धर्मशाला (सात से 11 मार्च) श्रृंखला के पांच टेस्ट की मेजबानी करेंगे।

read more :शिवपुरी के 9 जनपद सदस्यों ने थामा कांग्रेस का दामन, PCC चीफ कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता 

 

टीम इंडिया का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला:

पहला वनडे: 22 सितंबर (मोहाली)

दूसरा वनडे: 24 सितंबर (इंदौर)

तीसरा वनडे: 27 सितंबर (राजकोट)

पहला टी20: 23 नवंबर (विशाखापत्तनम)

दूसरा टी20: 26 नवंबर (तिरूवनंतपुरम)

तीसरा टी20: 28 नवंबर (गुवाहाटी)

चौथा टी20: एक दिसंबर (नागपुर)

पांचवां टी20: तीन दिसंबर (हैदराबाद)

 

अफगानिस्तान श्रृंखला:

पहला टी20: 11 जनवरी (मोहाली)

दूसरा टी20: 14 जनवरी (इंदौर)

तीसरा टी20: 17 जनवरी (बेंगलुरू)

 

इंग्लैंड श्रृंखला:

पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी (हैदराबाद)

दूसरा टेस्ट: दो से छह फरवरी (विशाखापत्तनम)

तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी (राजकोट)

चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी (रांची)

पांचवां टेस्ट: तीन से सात मार्च (धर्मशाला)

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers