BCCI Prize Money For Team India : BCCI ने कर दी टीम इंडिया पर पैसों की बरसात, पुरस्कार राशि तौर पर मिलेंगे 125 करोड़ रुपए | BCCI announced Rs 125 crore prize money

टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा!BCCI announced Rs 125 crore prize money for Team India

  •  
  • Publish Date - June 30, 2024 / 08:02 PM IST,
    Updated On - June 30, 2024 / 08:03 PM IST

नई दिल्ली। BCCI Prize Money For Team India :  रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है। फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया है। भारत ने 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी ने पहले ही प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था। आईसीसी की ओर से टीम इंंडिया को करीब 20 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी तो वहीं BCCI ने भी टीम इंडिया के लिए पुरस्कार राशि का ऐलान कर दिया है।

read more : MP News : पार्वती-कालीसिंध-चंबल अंतरराज्यीय नदी लिंक प्रोजेक्ट का काम शुरू, एमपी-राजस्थान के सीएम ने रखी परियोजना की आधारशिला 

जय शाह ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

BCCI Prize Money For Team India : जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुझे ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई!

 

मालामाल हुई टीम इंडिया

वहीं आईसीसी की ओर से भारत को T20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद को 2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए गए। भारतीय रुपये में यह 20.42 करोड़ के आसपास है। इसके अलावा टीम इंडिया को चमचमाती ट्रॉफी भी मिली। वहीं, साउथ अफ्रीका हार के बाद भी मालामाल हुआ। उन्हें 1.28 मिलियन डॉलर मिले। यानी भारतीय रुपयों में करीब 10.67 करोड़ मिले। तो वहीं, सुपर 8 में बाहर होने वाली टीम को 3.8 करोड़ रुपये मिलेंगे। नौवें से लेकर 12वें स्थान पर रहने वाली टीम को 2.6 करोड़ रुपए दिए गए।

 

ICC की ओर से टी-20 वर्ल्डकप 2024 की प्राइज मनी

• विजेता (भारत): करीब 20.36 करोड़ रुपये
• उप-विजेता (साउथ अफ्रीका): 10.64 करोड़ रुपये
• सेमीफाइनलिस्ट: 6.54 करोड़ रुपये
• दूसरे राउंड से बाहर होने पर: 3.17 करोड़ रुपये
• 9वें से 12वें स्थान वाली टीम: 2.05 करोड़ रुपये
• 13वें से 20वें स्थान वाली टीम: 1.87 करोड़
• पहले और दूसरे राउंड में जीत: 25.89 लाख रुपये

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp