बायर्न म्यूनिख ने लेपजिग को हराया, बुंदेसलीगा खिताब के करीब

बायर्न म्यूनिख ने लेपजिग को हराया, बुंदेसलीगा खिताब के करीब

बायर्न म्यूनिख ने लेपजिग को हराया, बुंदेसलीगा खिताब के करीब
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: April 4, 2021 7:21 am IST

बर्लिन, चार अप्रैल (एपी) लियोन गोरेट्जका के गोल की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने लेपजिग को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड में सुधार करने वाले लगातार नौवें बुंदेसलीगा फुटबॉल खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।

गोरेट्जका ने मैच का एकमात्र गोल 38वें मिनट में दागा जिससे बायर्न ने दूसरे स्थान पर मौजूद लेपजिग पर सात अंक की बढ़त बना ली है।

अभी सात दौर के मुकाबले और खेले जाने हैं। बायर्न की टीम ने अब तक 27 में से 20 मुकाबले जीते हैं जबकि सिर्फ तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा। चार मैच ड्रॉ रहे।

 ⁠

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में