बायर्न ने मेंज को हराकर बुंदेसलीगा में छह अंक की बढ़त बनाई

बायर्न ने मेंज को हराकर बुंदेसलीगा में छह अंक की बढ़त बनाई

बायर्न ने मेंज को हराकर बुंदेसलीगा में छह अंक की बढ़त बनाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: December 12, 2021 1:05 am IST

Bayern beat Menz : म्यूनिख, 12 दिसंबर (एपी) बायर्न म्यूनिख ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शनिवार को यहां मेंज को 2-1 से हराकर बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट के शीर्ष पर छह अंक की बढ़त बना ली।

बायर्न को दूसरे स्थान पर चल रहे बोरूसिया डोर्टमंड के बोचुम के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने का भी फायदा मिला।

कोरोना वायरस पाबंदियों के कारण खाली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में करीम ओनिसिवो ने 22वें मिनट में मेंज को बढ़त दिलाई लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत में ही किंगस्ले कोमन ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

 ⁠

इसके बाद 18 साल के जमाल मुसेइला ने 74वें मिनट में सत्र का अपना छठा गोल दागते हुए बायर्न को 2-1 की बढ़त दिला दी जो अंत में निर्णायक स्कोर साबित हुआ।

लगातार 10वें बुंदेसलीगा खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे बायर्न के 15 मैचों में 37 जबकि डोर्टमंड के इतने ही मैचों में 31 अंक हैं। इसके साथ ही क्रिसमस के ब्रेक के समय बायर्न का शीर्ष पर रहना भी तय हो गया है।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में