लक्ष्य का पीछा करते समय बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा: डिकॉक |

लक्ष्य का पीछा करते समय बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा: डिकॉक

लक्ष्य का पीछा करते समय बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा: डिकॉक

Edited By :  
Modified Date: March 26, 2025 / 11:43 PM IST
,
Published Date: March 26, 2025 11:43 pm IST

गुवाहाटी, 26 मार्च (भाषा) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में नाबाद 97 रन की पारी खेल कर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कहा कि उनके लिए मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा।

डिकॉक ने 61 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाकर केकेआर को 17.3 ओवर में जीत के लिए मिले 152 रन के लक्ष्य के पार पहुंचा दिया।

प्लेयर ऑफ द मैच डिकॉक ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ यह मेरा दूसरा मैच है, हमारे लिए यह अच्छा रहा कि हमने बाद में बल्लेबाजी की। एक विकेटकीपर के रूप में मुझे विकेट परखने का मौका मिला और मैं बल्लेबाजी करते समय उसके अनुसार सामंजस्य बैठा सका। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं जानता हूं कि आईपीएल बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है, लेकिन मैंने सिर्फ हमारे लिए मैच जीतने की कोशिश की।’’

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘यह बड़े स्कोर के लिए उपयुक्त विकेट नहीं था, गेंद टर्न ले रही थी और रुक कर आ रही थी। यह सपाट विकेट नहीं था, यहां रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था।’’

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने डिकॉक के साथ जीत का श्रेय टीम के स्पिनरों को दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने बीच के ओवरों में दो स्पिनरों को गेंदबाजी कराई। सुनील नारायण की जगह मोईन अली खेले और उन्होंने अच्‍छा किया।’’

भाषा आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)