बास्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम का कुश्ती पर दांव.. पेशेवर कुश्ती में आजमाएंगे हाथ..खली से भी हैं ऊंचे.. 7.3 फीट है हाइट

पेशेवर कुश्ती में हाथ आजमाएंगे बास्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम

  •  
  • Publish Date - September 24, 2021 / 11:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नई दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) किसी एनबीए टीम में जगह बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी और अभी डोपिंग के कारण प्रतिबंध झेल रहे सतनाम सिंह भामरा ने अब कुश्ती में हाथ आजमाने का फैसला किया है और उन्होंने अमेरिका में पेशेवर लीग के साथ करार किया है।

पढ़ें- 90 साल की ‘स्मार्ट दादी’.. 90 साल की उम्र में कार दौड़ाती हैं दादी.. देखें वीडियो

पच्चीस वर्षीय सतनाम ने 2015 में एनबीए में डल्लास मावरिक्स की टीम में जगह बनाकर इतिहास रचा था।

पढ़ें- दुधवा टाइगर रिजर्व की कार्बन क्रेडिट से हर साल होगी करोड़ों की कमाई, 15 करोड़ कमाएगा डीटीआर

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने पेशेवर पहलवान बनने के लिये अटलांटा स्थित नाइटमेयर फैक्टरी में अभ्यास शुरू कर दिया है ताकि वह ऑल एलीट रेसलिंग (एईडब्ल्यू) में हिस्सा ले सकें।

पढ़ें- छुट्टी पर जा रहे जवान की गोली लगने से मौत, खुद की गन से गलती से गोली चलने से हादसा, बगल में बैठा साथी जवान भी घायल 

सतनाम 2019 में डोप परीक्षण में नाकाम रहे थे जिसके बाद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की अनुशासन समिति ने उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था। उनका प्रतिबंध 19 नवंबर को समाप्त होगा।