महिला चैम्पियंस लीग में बार्सीलोना क्वार्टर फाइनल में |

महिला चैम्पियंस लीग में बार्सीलोना क्वार्टर फाइनल में

महिला चैम्पियंस लीग में बार्सीलोना क्वार्टर फाइनल में

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 11:56 AM IST
,
Published Date: December 13, 2024 11:56 am IST

स्टॉकहोम , 13 दिसंबर (एपी) दो बार की गत चैम्पियन बार्सीलोना ने हमारबी को 3 . 0 से हराकर महिला चैम्पियंस लीग फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

इवा पाजोर ने पहले हाफ में बार्सीलोना के लिये दो गोल दागे जबकि आखिरी सीटी बजने से दस मिनट पहले ऐताना बोनमाती ने तीसरा गोल किया ।

पहले मैच में मैनचेस्टर सिटी से दो गोल से हारने के बाद बार्सीलोना ने बाकी चार मैचों में 23 गोल किये और एक गंवाया ।

मैनचेस्टर सिटी ने ग्रुप डी में 15 अंक लेकर बढत बनाये रखी है । बार्सीलोना तीन अंक पीछे है जो आखिरी ग्रुप मैच में मैनचेस्टर सिटी से खेलेगा ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers