बार्सिलोना ने एटलेटिको मैड्रिड को 4-2 से हराया

बार्सिलोना ने एटलेटिको मैड्रिड को 4-2 से हराया

  •  
  • Publish Date - March 17, 2025 / 12:46 PM IST,
    Updated On - March 17, 2025 / 12:46 PM IST

मैड्रिड, 17 ​​मार्च (एपी) बार्सिलोना ने दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके एटलेटिको मैड्रिड को 4-2 से हराकर स्पेनिश लीग फुटबॉल टूर्नामेंट ला लिगा में फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया।

एटलेटिको 72 मिनट तक दो गोल से आगे था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया। बार्सिलोना ने इसके बाद चार गोल किए। इनमें से दो गोल उसने इंजरी टाइम में किए।

इस जीत से बार्सिलोना के 27 मैच में 60 अंक हो गए हैं। रियाल मैड्रिड के 28 मैच में 60 अंक है और गोल अंतर के कारण वह दूसरे स्थान पर है। एटलेटिको यह मैच हारने के कारण तीसरे स्थान पर बना हुआ है। उसके 28 मैच में 56 अंक हैं।

एपी

पंत

पंत