शारजाह, 10 अक्टूबर (भाषा) वेस्टइंडीज ने करिश्मा रामहैरक के चार विकेट की बदौलत बृहस्पतिवार को यहां महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट पर 103 रन ही बनाने दिये।
वेस्टइंडीज के लिए करिश्मा ने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट और ऐफी फ्लेचर ने 25 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये।
बांग्लादेश के लिए कप्तान निगार सुल्ताना 39 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा दिलारा अख्तर ने 19 रन और शोभना मोस्तारी ने 16 रन का योगदान दिया।
भाषा नमिता पंत
पंत