बांग्लादेश ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को सात रन से हराया

बांग्लादेश ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को सात रन से हराया

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 11:35 AM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 11:35 AM IST

किंग्सटाउन (सेंट विन्सेंट), 16 दिसंबर (एपी) बल्लेबाजों और गेंदबाजों के ऑलराउंड प्रदर्शन से बांग्लादेश ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के रोमांचक पहले मुकाबले में सात रन की जीत के साथ 1-0 की बढ़त बना ली।

बांग्लादेश के छह विकेट पर 147 रन के स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 12वें ओवर में सात विकेट पर 61 रन बनाकर संकट में थी। कप्तान रोवमैन पावेल ने हालांकि 35 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों से 60 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन मेजबान टीम 19.5 ओवर में 140 रन पर सिमट गई।

बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज हसन महमूद (18 रन पर दो विकेट) ने आखिरी ओवर में शानदार प्रदर्शन किया और पावेल को आउट किया और फिर दो गेंद बाद अल्जारी जोसेफ (09) को बोल्ड करके मैच खत्म किया।

मेहमान टीम के लिए मेहदी हसन ने 13 रन पर चार विकेट चटकाए।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार 32 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर बांग्लादेश के लिए शीर्ष स्कोरर रहे। निचले क्रम में जाकिर अली (27 गेंदों पर 27 रन), शमीम हुसैन (13 गेंदों पर 27) और महेदी हसन (24 गेंदों पर नाबाद 26) के उपयोगी योगदान से बांग्लादेश ने स्कोर छह विकेट पर 147 रन तक पहुंचाया।

वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन (13 रन पर दो विकेट) और ओबेद मैकॉय (30 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए।

एपी सुधीर

सुधीर