बाला देवी की हैट्रिक, श्रीभूमि एफसी ने आईडब्ल्यूएल में सेतु एफसी को 3-2 से हराया

बाला देवी की हैट्रिक, श्रीभूमि एफसी ने आईडब्ल्यूएल में सेतु एफसी को 3-2 से हराया

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 06:43 PM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 06:43 PM IST

बैरकपुर (पश्चिम बंगाल), 16 मार्च (भाषा) भारतीय फुटबॉल टीम की स्टार स्ट्राइकर बाला देवी की हैट्रिक की मदद से मेजबान श्रीभूमि एफसी ने रविवार को यहां इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) में सेतु एफसी को 3-2 से हरा दिया।

बाला देवी ने 39वें, 49वें (पेनल्टी) और 65वें मिनट में गोल किए।

वहीं सेतु एफसी ने 37वें मिनट में हदीजाह नंदगो के गोल से बढ़त बनाई और टीम के लिए दूसरा गोल लिशम बबीना देवी ने 88वें मिनट में किया।

इस जीत से श्रीभूमि एफसी के आठ मैच में 12 अंक हो गए हैं और वह तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि सेतु एफसी के आठ मैच में 10 अंक हैं।

भुवनेश्वर में खेले गए दूसरे मैच में मनीषा नाइक के दूसरे हाफ में किए गए दो गोल की मदद से नीता एफए ने होप्स एफसी पर 2-0 से जीत हासिल की। ​​

मनीषा ने 60वें और 63वें मिनट में दो गोल दागे।

नीता एफए आठ मैच में 10 अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई। वहीं होप्स एक अंक के साथ सबसे नीचे बनी हुई है।

भाषा नमिता पंत

पंत