नई दिल्ली: Bajrang Punia ban पहलवान बजरंग पुनिया की मुश्किलें बढ़ते हुए नजर आ रही है। दरअसल, नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी ने उन पर चार साल के लिए बैन लगा दिया है। यानी अब बजरंग पुनिया चार साल तक समयावधि में प्रतिस्पर्धी कुश्ती में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, साथ ही विदेश में कोचिंग का रोल भी नहीं निभा पाएंगे। पुनिया के खिलाफ नेशनल टीम के चयन के ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इनकार करने की वजह से एक्शन लिया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी नाडा ने 23 अप्रैल 2024 को बजरंग पुनिया को अस्थाई रूप से सस्पेंड किया था। इसके बाद विश्व कुश्ती संचालन संस्था (UWW) ने भी बजरंग को निलंबित कर दिया था। पुनिया ने निलंबन के खिलाफ सफलतापूर्वक अपील की, नाडा के एंटी-डिसिप्लिनरी डोपिंग पैनल (ADDP) ने 31 मई, 2024 को इसे आरोप की औपचारिक सूचना लंबित होने के कारण रद्द कर दिया।