Wriddhiman Saha Retirement | Source : Wriddhiman Saha X
नई दिल्ली। Wriddhiman Saha Retirement : क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है। एक ओर जहां भारत और इंग्लैंड की टी20 सीरीज चल रही है तो वहीं टीम इंडिया के एक विकेटकीपर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। बता दें कि विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाल की टीम के लिए पंजाब के खिलाफ मुकाबला खेला। उनके करियर का ये आखिरी मैच था। 40 साल के साहा ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में क्रिकेट खेला। वहीं उनका घरेलू क्रिकेट में भी रिकॉर्ड शानदार रहा है। अब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद अपने संन्यास की जानकारी दी है।
Thank You, Cricket. Thank You everyone.
pic.twitter.com/eSKyGQht4R
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) February 1, 2025
क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि जब मैंने 1997 में पहली बार क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा था तब से 28 साल हो गए हैं और यह सफर शानदार रहा है। अपने देश, राज्य, जिले, क्लब, विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल की तरफ से खेलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। साहा ने अपने जीवन पर क्रिकेट के प्रभाव पर कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, हर उपलब्धि, हर सीखा हुआ सबक, मैं इन सबका श्रेय इस अद्भुत खेल को देता हूं। क्रिकेट ने मुझे बेहद खुशी के पल, अविस्मरणीय जीत और अमूल्य अनुभव दिए हैं। इसने मेरी परीक्षा भी ली है और मुझे उससे निपटना के बारे में भी सिखाया है।
उन्होंने कहा कि उतार-चढ़ाव, जीत और हार ने इस सफर में मुझे वह बना दिया है जो मैं हूं। सभी चीजों का अंत होना ही है, इसलिए मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। अब एक नया अध्याय शुरू करने का समय आ गया है। अब अपने आप को अपने परिवार और दोस्तों के प्रति समर्पित करने का का समय है। मैं उन पलों को संजोना चाहता हूं जिसे मैं खेल से जुड़े होने के कारण अनुभव नहीं कर सका था।
ऋद्धिमान साहा ने भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट मैचों में 1353 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे। वह साल 2021 के बाद भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं। वहीं 9 वनडे मैचों में उनके नाम पर 41 रन दर्ज हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल और त्रिपुरा के लिए कुल मिलाकर 142 फर्स्ट क्लास और 116 लिस्ट ए मैच खेले हैं।