खराब रोशनी और बारिश के कारण दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में रूकावट |

खराब रोशनी और बारिश के कारण दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में रूकावट

खराब रोशनी और बारिश के कारण दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में रूकावट

:   Modified Date:  September 27, 2024 / 02:35 PM IST, Published Date : September 27, 2024/2:35 pm IST

कानपुर, 27 सितंबर (भाषा) भारत और बांग्लादेश के बीच यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को दूसरे सत्र के दौरान खराब रोशनी के कारण खेल को रोकना पड़ा।

खेल को जब रोका गया तब बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिये थे। खेल रोकने के थोड़ी देर बाद बारिश होने लगी और मैदान कर्मियों ने मैदान को कवर से ढक दिया।

बांग्लादेश ने इस दौरान लंच के बाद के सत्र में नौ ओवर के खेल में 33 रन जोड़कर कप्तान नजमुल हसन शंटो (31) का विकेट गंवा दिया।

खेल रोके जाते समय मुशफिकुर रहीम (छह) और मोमिनुल हक (40) क्रीज पर मौजूद थे। 

बीती रात बारिश होने के कारण आउटफील्ड गीली हो गई थी, जिससे दिन का खेल एक घंटे की देर से शुरू हुआ था।

भाषा आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers