बाबर, रिजवान और शाहीन को पाकिस्तान टीम में बरकरार रखा गया

बाबर, रिजवान और शाहीन को पाकिस्तान टीम में बरकरार रखा गया

बाबर, रिजवान और शाहीन को पाकिस्तान टीम में बरकरार रखा गया
Modified Date: August 7, 2024 / 04:14 pm IST
Published Date: August 7, 2024 4:14 pm IST

लाहौर, सात अगस्त ( भाषा ) पाकिस्तान ने राष्ट्रीय टीम में बड़ा फेरबदल करने की योजना में बदलाव करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की श्रृंखला के लिए टेस्ट टीम में सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को शामिल किया।

जून में टी 20विश्व कप कप के खराब प्रदर्शन के कारण इस तिकड़ी को खिलाने पर सवाल उठ रहे थे।

अमेरिका और भारत से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टीम में बड़े बदलाव की जरूरत के बारे में बात की थी।

 ⁠

विदेशी मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन की सलाह के बाद पीसीबी ने खिलाड़ियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया।

पीसीबी ने शान मसूद को लाल गेंद की टीम का कप्तान बरकरार रखा। टेस्ट टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ी मोहम्मद हुराईरा और कमरान गुलाम शामिल हैं।

पाकिस्तान 21 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगा जो आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप कार्यक्रम का हिस्सा है।

पाकिस्तान टेस्ट टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप कप्तान), आमिर जमाल (फिटनेस के आधार पर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में