बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के पावर हिटिंग कोच यंग की मदद मांगी

बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के पावर हिटिंग कोच यंग की मदद मांगी

  •  
  • Publish Date - July 4, 2024 / 04:14 PM IST,
    Updated On - July 4, 2024 / 04:14 PM IST

लाहौर, चार जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में समाप्त हुए विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने टी20 कौशल को फिर से तराशने के लिए प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई पावर हिटिंग कोच शेनन यंग की मदद मांगी है।

बाबर ने टी20 विश्व कप के चार मैचों में 101 के स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए।

पाकिस्तान इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के सुपर आठ में प्रवेश नहीं कर पाया और पहले दौर से बाहर हो गया।

बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और जेक फ्रेजर मैकगर्क को कोचिंग दे चुके यंग से मुलाकात की और उनके साथ टी20 प्रारूप में सफलतापूर्वक पावर शॉट लगाने के लिए आवश्यक कौशल पर चर्चा की। यह मुलाकात लाहौर में हुई जहां यंग निजी दौरे पर हैं।

यंग को कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सलाह देने और उनके पावर हिटिंग कौशल में सुधार करने का श्रेय दिया जाता है। मैकगर्क ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अपनी पावर हिटिंग से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2024 सत्र में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।

भाषा सुधीर पंत

पंत