दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बाबर आजम और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बाबर आजम और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

  •  
  • Publish Date - November 28, 2024 / 03:48 PM IST,
    Updated On - November 28, 2024 / 03:48 PM IST

कराची, 28 नवंबर (भाषा) पूर्व कप्तान बाबर आजम के अलावा फखर जमां, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए राष्ट्रीय एकदिवसीय टीम में वापसी करने की उम्मीद है।

पाकिस्तान के चयनकर्ताओं के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जल्द ही टीमों की घोषणा करने की उम्मीद है जहां राष्ट्रीय टीम को तीन एकदिवसीय, तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट खेलने हैं।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘फखर को फिटनेस टेस्ट में असफल होने और घुटने की समस्या के कारण ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए बाहर कर दिया गया था। उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया है और दक्षिण अफ्रीका में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए उनके नाम पर विचार किया जा सकता है।’’

सूत्र ने यह भी कहा कि चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सुझाव दिया है कि केवल टेस्ट श्रृंखला के लिए चुने जाने वाले खिलाड़ियों को बेहतर तैयारी के लिए ट्रेनिंग शिविर के लिए दक्षिण अफ्रीका भेजा जाए।

उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान बाबर के साथ-साथ शाहीन और नसीम को भी एकदिवसीय और टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा। इन्हें जिंबाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था।

सूत्र ने कहा कि फखर को टी20 मुकाबालों के लिए भी बुलाया जा सकता है लेकिन बाबर, शाहीन और नसीम को केवल तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट में खिलाया जा सकता है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता