अयहिका, सुतीर्था ने महिला युगल में भारत का पहला पदक पक्का किया

अयहिका, सुतीर्था ने महिला युगल में भारत का पहला पदक पक्का किया

अयहिका, सुतीर्था ने महिला युगल में भारत का पहला पदक पक्का किया
Modified Date: October 12, 2024 / 02:50 pm IST
Published Date: October 12, 2024 2:50 pm IST

अस्ताना, 12 अक्टूबर (भाषा) भारत की अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप महिला युगल वर्ग में भारत का पहला पदक पक्का कर लिया ।

पिछले साल एशियाई खेलों में चीन की विश्व चैम्पियन टीम को हराकर कांस्य जीतने वाली मुखर्जी बहनों ने दक्षिण कोरिया की किम नायोंग और ली युन्ही को 10 . 12, 11 . 7, 11 . 9, 11 . 8 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई ।

अब उनका सामना जापान की मीवा हारिमोतो और मियू किशारा से होगा ।

 ⁠

पुरूष एकल में मानव ठक्कर और मानुष शाह ने प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । 60वीं रैंकिंग वाले मानव ने दुनिया के 14वें नंबर के खिलाफ दक्षिण कोरिया के जांग वूजिन को 5 . 11, 11 . 9, 5 . 11, 11 . 9, 11 . 7 से हराया ।

वहीं मानुष ने 23वीं रैंकिंग वाले दक्षिण कोरिया के अन जेह्यून को 11 . 9, 11 . 5, 11 . 6 से हराया । हरमीत देसाई अंतिम 32 में 30वीं रैंकिंग वाले लिम जोंगहुन से हार गए ।

भारत के अनुभवी खिलाड़ी अचंत शरत कमल को 506वीं रैंकिंग वाले मोहम्मद अल्कासाब ने शुक्रवार को हरा दिया था ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में