अयहिका, सुतीर्था ने महिला युगल में भारत का पहला पदक पक्का किया |

अयहिका, सुतीर्था ने महिला युगल में भारत का पहला पदक पक्का किया

अयहिका, सुतीर्था ने महिला युगल में भारत का पहला पदक पक्का किया

Edited By :  
Modified Date: October 12, 2024 / 02:50 PM IST
,
Published Date: October 12, 2024 2:50 pm IST

अस्ताना, 12 अक्टूबर (भाषा) भारत की अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप महिला युगल वर्ग में भारत का पहला पदक पक्का कर लिया ।

पिछले साल एशियाई खेलों में चीन की विश्व चैम्पियन टीम को हराकर कांस्य जीतने वाली मुखर्जी बहनों ने दक्षिण कोरिया की किम नायोंग और ली युन्ही को 10 . 12, 11 . 7, 11 . 9, 11 . 8 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई ।

अब उनका सामना जापान की मीवा हारिमोतो और मियू किशारा से होगा ।

पुरूष एकल में मानव ठक्कर और मानुष शाह ने प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । 60वीं रैंकिंग वाले मानव ने दुनिया के 14वें नंबर के खिलाफ दक्षिण कोरिया के जांग वूजिन को 5 . 11, 11 . 9, 5 . 11, 11 . 9, 11 . 7 से हराया ।

वहीं मानुष ने 23वीं रैंकिंग वाले दक्षिण कोरिया के अन जेह्यून को 11 . 9, 11 . 5, 11 . 6 से हराया । हरमीत देसाई अंतिम 32 में 30वीं रैंकिंग वाले लिम जोंगहुन से हार गए ।

भारत के अनुभवी खिलाड़ी अचंत शरत कमल को 506वीं रैंकिंग वाले मोहम्मद अल्कासाब ने शुक्रवार को हरा दिया था ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)