अवनि एलईटी क्वालीफायर में शीर्ष 20 में बरकरार

अवनि एलईटी क्वालीफायर में शीर्ष 20 में बरकरार

  •  
  • Publish Date - December 20, 2024 / 06:48 PM IST,
    Updated On - December 20, 2024 / 06:48 PM IST

माराकेश (मोरक्को), 20 दिसंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर अवनि प्रशांत ने यहां अंतिम क्वालीफायर में दो अंडर 71 के स्कोर के साथ शीर्ष 20 में जगह बनाकर श्रेणी 12 लेडीज यूरोपियन टूर कार्ड की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।

अवनि का चार राउंड का स्कोर 69-69-73-71 रहा और वह कुल आठ अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 13वें स्थान पर हैं।

भारतीय खिलाड़ियों में उनके बाद अमनदीप द्राल (70-71-72-72) और स्नेहा सिंह (73-70-72-70) का नंबर आता है। इन दोनों का कुल स्कोर पांच अंडर पार है।

भारत की एक अन्य खिलाड़ी हिताशी बख्शी ने 76-77 के स्कोर के साथ शुरुआत की लेकिन उन्होंने अगले दो राउंड में 67-68 का स्कोर किया। वह अभी संयुक्त 51वें स्थान पर हैं।

भाषा पंत नमिता

नमिता