कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया), 23 जनवरी (एपी) ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने एशेज ट्रॉफी पहले ही जीत ली थी और अब उसने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला भी जीत ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने बृहस्पतिवार को कैनबरा में बारिश से प्रभावित दूसरे ट्वेंटी20 मैच में छह रन से जीत दर्ज की और श्रृंखला में दबदबा जारी रखा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीनों वनडे और पहले दो टी20 जीत लिये हैं। वह 2015 से एशेज पर कब्जा जमाए हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने अब 10-0 अंक की बढ़त पर है और श्रृंखला बस केवल एक और टी20 और एक टेस्ट मैच बचा है।
इंग्लैंड को जीत के लिए 186 रन का लक्ष्य मिला था। मैच में पांच गेंद ही बची थी और स्कोर चार विकेट पर 168 रन था और अचानक भारी बारिश होने लगी। इसके बाद कोई खेल नहीं हो सका। इंग्लैंड की टीम डकवर्थ-लुईस पद्धति से आवश्यक स्कोर से छह रन पीछ रहे गई।
एपी नमिता आनन्द
आनन्द