दुबई, 11 अक्टूबर (भाषा) आस्ट्रेलिया ने दायें हाथ की ऑफस्पिनर एशले गार्डनर (21 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत शुक्रवार को यहां पाकिस्तान को यहां महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में 54 गेंद रहते नौ विकेट से हरा दिया।
पाकिस्तानी टीम 19.5 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई।
आस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में एक विकेट पर 83 रन बनाकर जीत दर्ज की।
भाषा नमिता
नमिता