गुवाहाटी : IND vs AUS 3rd T20 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए टॉस हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत जीत की हैट्रिक लगाने और सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से मैदान उतरेगा। भारतीय समयानुसार मैच शाम 07:00 बजे शुरू होगा।
इस मैच के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया है। मुकेश कुमार की जगह आवेश खान को प्लेइंग 11 मौका मिला है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय जानकारी देते हुए कहा, ‘पहले बल्लेबाजी से खुश हूं, ओस जल्दी आने से आश्चर्यचकित नहीं हूं। हम बस वही करना चाहते हैं, गेम प्लान बनाना चाहते हैं और खुद को एक्सप्रेस करना चाहते हैं। टीम में एक बदलाव है। आवेश ने मुकेश की जगह ली है। मुकेश शादी कर रहा है इसलिए टीम में नहीं है और हम उसे शुभकामनाएं देते हैं।’
IND vs AUS 3rd T20 यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा।
IND vs AUS 3rd T20 ट्रैविस हेड, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), नाथन एलिस, जेसन बेहरनडॉर्फ, तनवीर संघा, केन रिचर्डसन।