IND vs AUS 2nd Test Match Highlights : टीम इंडिया के अरमानों पर​ फिर गया पानी.. ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता एडिलेड टेस्ट, सीरीज 1-1 से हुई बराबर

IND vs AUS 2nd Test Match Highlights : ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की।

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 11:49 AM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 11:49 AM IST

एडिलेड। IND vs AUS 2nd Test Match Highlights : ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के दिन-रात्रि दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की। पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच को 295 रन से गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस जीत से श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने दिन के पहले सत्र में ही जीत के लिए मिले 19 रन के लक्ष्य को 3.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया।

read more : Teacher Raped Girls : ट्यूशन टीचर का घिनौना काम.. 2 सगी बहनों को बनाया हवस का शिकार, ऐसे हुआ पूरा खुलासा 

IND vs AUS 2nd Test Match Highlights : ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रन की बढ़त लेने के बाद भारत की दूसरी पारी को महज 175 रन पर समेट दिया। भारत ने दिन की शुरुआत अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 128 रन से आगे से की थी। मिचेल स्टार्क ने शुरुआती ओवर में भी स्कोर बोर्ड पर बिना कोई रन जोड़े ऋषभ पंत (28) को आउट कर मैच में भारत की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों को चलता करने की औपचारिकता पूरी की। हरफनमौला नीतिश कुमार रेड्डी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया जिससे टीम पारी की हार से बच गयी। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट झटके। मिचेल स्टार्क ने दो और स्कॉट बोलैंड ने तीन विकेट चटकाये।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp