इंडियन टीम के खिलाफ नहीं करेंगे छींटाकशी, ऑस्ट्रेलिया को दांव उल्टा पड़ने का सता रहा डर | Australia will not shudder against the Indian team, Australia is afraid of losing their bets

इंडियन टीम के खिलाफ नहीं करेंगे छींटाकशी, ऑस्ट्रेलिया को दांव उल्टा पड़ने का सता रहा डर

इंडियन टीम के खिलाफ नहीं करेंगे छींटाकशी, ऑस्ट्रेलिया को दांव उल्टा पड़ने का सता रहा डर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : June 9, 2020/4:43 pm IST

नईदिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने मंगलवार को कहा कि भारत के खिलाफ इस साल के आखिर में होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान वह छींटाकशी से दूर रहेंगे। उन्हें लगता है कि विराट कोहली और टीम इसका उपयोग फायदे के तौर पर करती है। उन्होने कहा कि वह भारतीय खिलाड़ियों के साथ जुबानी जंग में नहीं उलझना चाहते हैं। इससे उनको बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट के चलते ICC ने क्रिकेट और खिलाड़ियों से जुड़े कई नियमों में किए ब…

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच तीन दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में शुरू होगा। इसके बाद के मैच एडिलेड ओवल (11 से 15 दिसंबर) , मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (तीन से सात जनवरी) में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: T-20 वर्ल्ड कप पर ICC का कल आ सकता है बड़ा फैसला, रद्द हुआ तो IPL प…

वेड ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा, ‘वह बेहद कड़ी टीम है। वे इसका (छींटाकशी) उपयोग अपने फायदे के लिए करते हैं, विराट जिस तरह से अपने शब्दों का चयन करते हैं या हावभाव दिखाते उससे लग जाता है कि बहुत चालाक हैं। इसलिए वे इसे अब फायदे के लिए उपयोग करते हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैं इसमें (छींटाकशी) ज्यादा शामिल नहीं होना चाहता।’

ये भी पढ़ें: शोएब अख्तर का खुलासा, रेप के आरोप लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के ब…

उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि इससे उनका उत्साह बढ़ता है। वे अभी दुनिया में किसी भी अन्य टीम की तुलना में इसका बेहतरी के लिए इस्तेमाल करते हैं, इसलिए मैं इस बार इससे दूर रह सकता हूं।’ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 32 टेस्ट, 94 वनडे और 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले वेड ने कहा कि भारत कड़ा प्रतिद्वंद्वी है, जिसके बाद अच्छे फील्डर्स भी हैं।

ये भी पढ़ें: इस बल्लेबाज को देखकर कभी गेंदबाजों के छूटते थे पसीने, आज चलाता है ट…

वेड ने कहा, ‘वे आपको कड़ी चुनौती देते हैं। उनके क्षेत्ररक्षक सतर्क रहते हैं, जो पहले भारत का कमजोर पक्ष होता था। उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं, जो पिछले चार पांच साल से टीम से जुड़े हैं। इसलिए भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलना दिलचस्प होगा। तेजी गेंदबाजी उनका मुख्य अस्त्र होगा।’