भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच, कंगारुओं के 6 विकेट पर 374 रन के जवाब में टीम इंडिया की शानदार शुरुआत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच, कंगारुओं के 6 विकेट पर 374 रन के जवाब में टीम इंडिया की शानदार शुरुआत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच,  कंगारुओं के 6 विकेट पर 374 रन के जवाब में टीम इंडिया की शानदार शुरुआत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: November 27, 2020 7:56 am IST

सिडनी, 27 नवंबर ( भाषा ) कप्तान आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को छह विकेट पर 374 रन बनाये ।

फिंच ने 114, स्मिथ ने 105 और डेविड वार्नर ने 69 रन का योगदान दिया ।

भारत के लिये मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए। शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने भारत को अच्छी शुरुआत दी है। पांच ओवर में भारत ने बिना विकेट गंवाए 53 रन बना लिए हैं। शिखर धवन और मयंक अग्रवाल 21-22 रन बनाकर खेल रहे हैं।

 ⁠

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच का स्कोर इस प्रकार है ।

ये भी पढ़ें- पुलिस अब नहीं निकाल पाएगी बदमाशों का जुलूस, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं

आस्ट्रेलिया पारी :

डेविड वार्नर का राहुल बो शमी 69

आरोन फिंच का राहुल बो बुमराह 114

स्टीव स्मिथ बो शमी 105

मार्कस स्टेाइिनस का राहुल बो चहल 0

ग्लेन मैक्सवेल का जडेजा बो शमी 45

मार्नस लाबुशेन का धवन बो सैनी 2

एलेक्स कारे नाबाद 17

पैट कमिंस नाबाद 1

अतिरिक्त : 21 रन

कुल योग : 50 ओवर में छह विकेट पर 374 रन

विकेटपतन : 1 . 156, 2 . 264, 3 . 271, 4 . 328, 5 . 331, 6 . 372

ये भी पढ़ें- मास्क गले में लटकाने वाले हो जाए अलर्ट, पुलिस दर्ज करेगी FIR, SDM करेंगे निगरानी

गेंदबाजी :

शमी 10 . 0 . 59 . 3

बुमराह 10 . 0 . 73 . 1

सैनी 10 . 0 . 83 . 1

चहल 10 . 0 . 89 . 1

जडेजा 10 . 0 . 63 . 0

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Sydney: Australia
set a target of 375 runs for India in the 1st <a
href="https://twitter.com/hashtag/IndiavsAustralia?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#IndiavsAustralia</a>
ODI match.<br><br>Aaron Finch&#39;s 114 &amp; Steve
Smith&#39;s 105 runs knock helped Australia to score 374/6 in 50
overs.<br><br>(Pic Courtesy: International Cricket Council)
<a
href="https://t.co/0xnetId9Y1">https://t.co/0xnetId9Y1</a>
<a
href="https://t.co/usZKGqDoUb">pic.twitter.com/usZKGqDoUb</a></p>&mdash;
ANI (@ANI) <a
href="https://twitter.com/ANI/status/1332234767316652034?ref_src=twsrc%5Etfw">November
27, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

 


लेखक के बारे में