आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब, न्यूजीलैंड ने अमेरिका को हराया

आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब, न्यूजीलैंड ने अमेरिका को हराया

आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब, न्यूजीलैंड ने अमेरिका को हराया
Modified Date: January 25, 2025 / 06:12 pm IST
Published Date: January 25, 2025 6:12 pm IST

बांगी (मलेशिया), 25 जनवरी ( भाषा ) आस्ट्रेलिया ने शनिवार को वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश की ओर कदम रख दिया ।

टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुनने वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने पावरप्ले में ही 16 रन पर तीन विकेट निकाल दिये । वेस्टइंडीज की पूरी टीम 16.3 ओवर में 53 रन पर आउट हो गई।

आस्ट्रेलिया के लिये एलीनोर लारोसा, काओइमे ब्रे और टेगान विलियमसन ने दो दो विकेट लिये ।

 ⁠

बारिश के कारण खेल बाधित होने के बावजूद आस्ट्रेलिया ने 10 . 5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । कप्तान लूसी हैमिल्टन ने 29 गेंद में 28 रन बनाये ।

ग्रुप दो से सुपर सिक्स चरण के मैच में न्यूजीलैंड ने अमेरिका को 18 रन से हराया ।

लेग स्पिनर रिशिका जसवाल ने 14 रन देकर दो विकेट लिये ।

न्यूजीलैंड को 97 रन पर आउट करने के बाद अमेरिकी टीम 79 रन ही बना सकी ।

सारावाक में एक अन्य वर्षाबाधित मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 35 रन पर आउट करने के बाद सात विकेट से जीत दर्ज की । वहीं इंग्लैंड और नाइजीरिया का मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों ने अंक बांटे ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में