आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब, न्यूजीलैंड ने अमेरिका को हराया |

आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब, न्यूजीलैंड ने अमेरिका को हराया

आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब, न्यूजीलैंड ने अमेरिका को हराया

Edited By :  
Modified Date: January 25, 2025 / 06:12 PM IST
,
Published Date: January 25, 2025 6:12 pm IST

बांगी (मलेशिया), 25 जनवरी ( भाषा ) आस्ट्रेलिया ने शनिवार को वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश की ओर कदम रख दिया ।

टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुनने वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने पावरप्ले में ही 16 रन पर तीन विकेट निकाल दिये । वेस्टइंडीज की पूरी टीम 16.3 ओवर में 53 रन पर आउट हो गई।

आस्ट्रेलिया के लिये एलीनोर लारोसा, काओइमे ब्रे और टेगान विलियमसन ने दो दो विकेट लिये ।

बारिश के कारण खेल बाधित होने के बावजूद आस्ट्रेलिया ने 10 . 5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । कप्तान लूसी हैमिल्टन ने 29 गेंद में 28 रन बनाये ।

ग्रुप दो से सुपर सिक्स चरण के मैच में न्यूजीलैंड ने अमेरिका को 18 रन से हराया ।

लेग स्पिनर रिशिका जसवाल ने 14 रन देकर दो विकेट लिये ।

न्यूजीलैंड को 97 रन पर आउट करने के बाद अमेरिकी टीम 79 रन ही बना सकी ।

सारावाक में एक अन्य वर्षाबाधित मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 35 रन पर आउट करने के बाद सात विकेट से जीत दर्ज की । वहीं इंग्लैंड और नाइजीरिया का मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों ने अंक बांटे ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers