ऑस्ट्रेलिया ने टोनी पोपोविक को फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया

ऑस्ट्रेलिया ने टोनी पोपोविक को फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 06:24 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 06:24 PM IST

सिडनी, 23 सितंबर (एपी) फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया ने एशियाई चैंपियंस लीग के पूर्व विजेता कोच टोनी पोपोविक को 2026 विश्व कप तक ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है।

पोपोविक (51 वर्ष) ने ग्राहम अर्नोल्ड की जगह ली, जिन्होंने विश्व कप क्वालीफिकेशन में खराब शुरुआत के बाद पिछले हफ्ते पद छोड़ दिया था।

पोपोविक ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘मैं सॉकरोस (ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम) का मुख्य कोच के रूप में नेतृत्व करने का यह अवसर पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक जिम्मेदारी वाली भूमिका है और मैं इस मौके के लिए बहुत आभारी हूं।’’

पोपोविक ने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत क्रिस्टल पैलेस में सहायक के रूप में की थी। वह तुर्कीये व यूनान के क्लबों को भी कोचिंग दे चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया में शीर्ष स्तर के कई फुटबॉल क्लबों के साथ उनका करियर काफी सफल रहा है। वेस्टर्न सिडनी वांडरर्स ने उनकी देखरेख में 2014 में एशियाई चैंपियंस लीग का खिताब जीता था।

एपी सं आनन्द आनन्द पंत

पंत