लंच तक आस्ट्रेलिया के बिना किसी नुकसान के 28 रन

लंच तक आस्ट्रेलिया के बिना किसी नुकसान के 28 रन

  •  
  • Publish Date - December 14, 2024 / 08:51 AM IST,
    Updated On - December 14, 2024 / 08:51 AM IST

ब्रिसबेन, 14 दिसंबर (भाषा) आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों खासकर स्थानीय सितारे उस्मान ख्वाजा ने जसप्रीत बुमराह के पहले स्पैल को संभलकर खेलते हुए भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के वर्षाबाधित पहले दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया को लंच तक बिना किसी नुकसान के 28 रन तक पहुंचाया ।

बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया और पहले सत्र में 13 .2 ओवर ही फेंके जा सके । इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया ।

दूसरी बार खेल रूकने पर उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी चार रन बनाकर खेल रहे थे ।

भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने छह ओवर में आठ रन दिये जबकि मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में 13 रन दिये ।

इससे पहले छठे ओवर में भी बूंदाबांदी के कारण खेल रोकना पड़ा था । मौसम विभाग ने पहले दिन लगातार बारिश का अनुमान जताया है ।

तेज गेंदबाजों को पिच से स्विंग नहीं मिल रही है और बुमराह कुछ मौकों पर ही ख्वाजा को परेशान कर सके । सिराज को तीन ओवर के पहले स्पैल के बाद हटाकर आकाश दीप को गेंद सौंपी गई जिन्होंने 3.2 ओवर में दो रन दिये ।

पहले सत्र में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारी पड़े क्योंकि उन्होंने बुमराह के खिलाफ अच्छी रक्षात्मक तकनीक का इस्तेमाल किया ।

पांच मैचों की श्रृंखला फिलहाल 1 . 1 से बराबर है ।

भाषा

मोना

मोना