मेलबर्न, 26 दिसंबर (भाषा) जसप्रीत बुमराह ने दूसरे सत्र में उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया जबकि आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को चाय तक दो विकेट पर 176 रन बना लिये ।
पहले सत्र में जहां आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाये , वहीं दूसरे सत्र में गति धीमी पड़ गई और कुल 64 रन ही बने ।
ख्वाजा (57) श्रृंखला में अपना पहला अर्धशतक जमाकर बुमराह की गेंद पर मिडविकेट में केएल राहुल को कैच दे बैठे ।
चाय के समय स्टीव स्मिथ 10 और मार्नस लाबुशेन 44 रन बनाकर खेल रहे थे ।
भाषा मोना
मोना