नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बीच इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान में वापसी की तैयारी कर रही है। दरअसल इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसारी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 4 सितंबर से सीरीज शुरू होगी। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम पिछले 6 महीनों से क्रिकेट मैच से दूर है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 अगस्त से इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इस दौरे में दोनों देशों के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल के अलावा 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। जारी शेड्यूल के अनुसार 4 सितंबर 2020 से टी-20 सीरीज का आगाज होगा, जहां ऑस्ट्रेलिया को 4, 6 और 8 सितंबर की तारीख को कुल 3 टी-20 मैच खेलेगी।
We can confirm that we will play England Men’s white-ball international matches against Australia later this summer.
— England Cricket (@englandcricket) August 14, 2020
वहीं, 11 सितंबर से दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत होगी। वनडे सीरीज के बाकी मुकाबले 13 और 16 सितंबर को खेले जाएंगे। इसके साथ ही टी20 सीरीज के सभी मैच इंग्लैंड के मैदान साउथैम्प्टन पर खेले जाएंगे, जबकि वनडे सीरीज मैनचेस्टर में आयोजित होगी।
The Australian men’s Qantas Tour of England has been confirmed, and squad announced with excitement about the inclusion of several young players: https://t.co/SSPJ8awSpk pic.twitter.com/D3n5u3CImM
— Cricket Australia (@CricketAus) August 14, 2020
वहीं दूसरी ओर चर्चा की जाए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सफेद बॉल क्रिकेट की तो इन दोनों टीमों की भिड़त हमेशा से धमाकेधार रही है। आंकड़ो पर नजर डाली जाए तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड बीच अब तक 147 वनडे मैच खेल गए हैं, जिसमें 81 ऑस्ट्रेलिया और 61 इंग्लैंड ने जीते हैं। जबकि 2 मैच टाई और 3 बेनतीजा रहे हैं।