फाइनल के टिकट के लिए एटीकेएमबी और नॉर्थईस्ट युनाइटेड की नजरें जीत पर

फाइनल के टिकट के लिए एटीकेएमबी और नॉर्थईस्ट युनाइटेड की नजरें जीत पर

फाइनल के टिकट के लिए एटीकेएमबी और नॉर्थईस्ट युनाइटेड की नजरें जीत पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: March 8, 2021 1:32 pm IST

मडगांव, आठ मार्च (भाषा) एटीके मोहन बागान और नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी की टीमें इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र के सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले के लिए मंगलवार को जब यहां के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में उतरेगी तो उनकी कोशिश हर हाल में जीत दर्ज करने की होगी।

दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल के पहले चरण का मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा था ऐसे में इस मुकाबलें में दोनों टीमें पूरी दमखम के साथ मैदान पर उतरेंगी।

नार्थईस्ट युनाइटेड की टीम पहली बार फाइनल में जाने के लिए प्रयासरत है जबकि एंटोनियो हबास की देखरेख में एटीके मोहन बागान तीसरी बार फाइनल खेलना चाहेगी।

 ⁠

सेमीफाइनल के पहले चरण में नार्थईस्ट ने अंतिम मिनट में इदरिसा सिल्ला द्वारा किए गए गोल की मदद से हबास की टीम को जीत नहीं हासिल करने दिया था। इस टीम ने हालांकि 34वें मिनट में बढ़त हासिल कर ली थी।

हबास अगले मैच को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ किसी तरह का दबाव नहीं है। यह बड़े मौके भुनाने का अवसर है और यह मौका दोबारा हाथ नहीं आएगा। हमें इस पल का लुत्फ लेना होगा। हमें अपना श्रेष्ठ देते हुए सेमीफाइनल का आनंद लेना होगा।’’

नॉर्थईस्ट की टीम पिछले 10 मैचों से अजेय है और कोच खालिद जमील चाहेंगे कि यह लय बरकरार रहे।

जमील ने कहा, ‘‘हमें नतीजा हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा क्योंकि यह एक करो या मरो का मुकाबला है। ऐसे में हमेशा दबाव होता है। मैंने खिलाड़ियों को इस दबाव का आनंद लेने के लिए कहा है। ’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में