मैच के दौरान मैदान पर झगड़ना खिलाड़ियों को पड़ा भारी, आईसीसी ने लगाया इतने का जुर्माना

Clash on the field during the match: मैच के दौरान मैदान पर झगड़ना खिलाड़ियों को पड़ा भारी, the ICC imposed a fine of so much

  •  
  • Publish Date - September 8, 2022 / 11:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

दुबई। Clash on the field during the match: पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद पर एशिया कप सुपर फोर चरण के मैच के दौरान मैदान पर झड़प के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है । दोनों को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया ।

प्रदेश में ‘जंगल राज’ नहीं, ‘जनता राज’ है.. मुख्यमंत्री ने विपक्ष के आरोप को खारिज करते हुए कही ये बातें 

आईसीसी ने सुनाई सजा

Clash on the field during the match: आईसीसी के बयान के अनुसार अली ने आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.6 का उल्लंघन किया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अश्लील, आक्रामक या अपमानजनक इशारे से संबंधित है । वहीं फरीद को धारा 2 . 1 . 12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर , मैच रैफरी या किसी भी व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क संबंधित है ।

और भी है बड़ी खबरें…