विश्व कप एशियाई क्वालीफायर : जापान क्वालीफिकेशन के करीब, इंडोनेशिया से हारा सउदी अरब |

विश्व कप एशियाई क्वालीफायर : जापान क्वालीफिकेशन के करीब, इंडोनेशिया से हारा सउदी अरब

विश्व कप एशियाई क्वालीफायर : जापान क्वालीफिकेशन के करीब, इंडोनेशिया से हारा सउदी अरब

:   Modified Date:  November 20, 2024 / 12:30 PM IST, Published Date : November 20, 2024/12:30 pm IST

शियामेन, 20 नवंबर ( एपी ) चीन को 3 . 1 से हराकर जापान लगातार आठवीं बार विश्व कप फुटबॉल में जगह बनाने के करीब पहुंच गया है जबकि उससे नौ अंक पीछे दूसरे स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया ने एशियाई क्वालीफाइंग दौर में बहरीन से 2 . 2 से ड्रॉ खेला ।

चीन को सितंबर में अपनी धरती पर 7 . 0 से हराने के बावजूद जापान को इस मैच में पहला गोल करने में 39 मिनट लगे । कोकी ओगावा ने हेडर पर यह गोल दागा जबकि दूसरा गोल को इताकूरा ने किया । चीन के लिये लिन लियांगमेन ने दूसरे हाफ में गोल किया लेकिन ओगावा ने इसके तुरंत बाद दूसरा गोल दाग दिया ।

जापान के छह मैचों में 16 अंक है जबकि ग्रुप सी के चार मैच बाकी है । आस्ट्रेलिया सात अंक लेकर दूसरे स्थान पर है ।

इंडोनेशिया ने जकार्ता में खेले गए मैच में मार्शेलिनो फर्डिनन के दो गोल के दम पर सउदी अरब को 2 . 0 से हराया । आखिरी बार इंडोनेशिया ने 1938 में विश्व कप खेला था ।

ग्रुप बी में दक्षिण कोरिया ने फलस्तीन से 1 . 1 से ड्रॉ खेला लेकिन इसके बावजूद वह 14 अंक लेकर शीर्ष पर है । इराक तीन अंक पीछे दूसरे स्थान पर है ।

ग्रुप ए में ईरान ने किर्गीस्तान को 3 . 2 से हराया । ईरान 16 अंक लेकर शीर्ष पर और उजबेकिस्तान तीन अंक पीछे दूसरे स्थान पर है ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)